11 March 2025: Fact Recorder
रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जब वह अपनी कार से लघुशंका के लिए उतरा और अचानक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयंकर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के चाचा भगत सिंह ने बताया कि उनका भतीजा विशाल सहरावत दिल्ली के महिपालपुर में रहता था और वह बावल अपने दोस्त राहुल की बहन की सगाई में आया हुआ था। लौटते समय विशाल साबन पुल के पास लघुशंका के लिए कार से उतरा, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। घटना के समय उसके चार दोस्त भी साथ थे। बावल थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।












