महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर कदम – कपड़ा डिज़ाइनिंग, सिलाई एवं कढ़ाई तकनीकों पर प्रशिक्षण शुभारंभ

महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर कदम – कपड़ा डिज़ाइनिंग, सिलाई एवं कढ़ाई तकनीकों पर प्रशिक्षण शुभारंभ

अबोहर, 12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र, सीफेट, अबोहर में अनुसूचित जाति उप-परियोजना (SCSP) के तहत महिलाओं के लिए “कपड़ा डिज़ाइनिंग की सिलाई एवं कढ़ाई तकनीकों” पर एक माह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 11 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख डॉ. अमित नाथ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने और स्थानीय हस्तकला को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई मशीनों के उपयोग, डिज़ाइनिंग पैटर्न, कढ़ाई की विभिन्न तकनीकों, और बाजार से जोड़ने के तरीकों पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. रूपेंद्र कौर द्वारा किया गया। डॉ. रूपेंद्र कौर ने प्रशिक्षण के दौरान सिखाए जाने वाले कौशलों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इस प्रशिक्षण में फाजिल्का जिले के लगभग 8 गाँवों से 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ रूपेंद्र कौर एवं श्रीमती दविंदर कौर द्वारा प्रारंभिक डेमो सेशन भी आयोजित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र, अबोहर का उद्देश्य इस प्रकार के कौशल प्रशिक्षणों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।