15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके किरदार भी दर्शकों के बीच खासा चर्चा में हैं। हर रोल की सटीक कास्टिंग को लेकर भी फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि आखिर रहमान डकैत जैसे अहम किरदार के लिए अक्षय खन्ना को कैसे फाइनल किया गया।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर ने रिलीज के महज 10 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जैसे-जैसे फिल्म की कमाई बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके किरदारों की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कास्टिंग प्रक्रिया पर बात करना लाजमी हो जाता है।
कास्टिंग में सरप्राइज देना था मकसद
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि वह हमेशा कास्टिंग के जरिए दर्शकों को सरप्राइज देना चाहते हैं। उनका कहना है कि धुरंधर में भी यही कोशिश थी कि हर किरदार सोच-समझकर चुना जाए, ताकि दर्शकों को लगे कि किसी भी एक्टर को यूं ही रैंडम तरीके से नहीं लिया गया है। कास्टिंग में जानबूझकर ट्विस्ट रखा गया, ताकि फिल्म और ज्यादा दिलचस्प बन सके।
हर किरदार पर होती थी लंबी चर्चा
मुकेश के मुताबिक, फिल्म के हर एक रोल के लिए लंबी बैठकों और बहसों का दौर चला। वह और निर्देशक आदित्य धर रोजाना 2 से 4 घंटे सिर्फ इसी बात पर चर्चा करते थे कि कौन सा एक्टर किस रोल के लिए सबसे फिट बैठेगा। संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे नामों पर गंभीरता से विचार किया गया। शुरुआत में ओटीटी पर अच्छा काम करने वाले कुछ चेहरों पर भी नजर थी, लेकिन आखिरकार फिल्म की जरूरत के हिसाब से बड़े नाम चुने गए।
रहमान डकैत की कास्टिंग सबसे मुश्किल
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा वक्त रहमान डकैत के किरदार की कास्टिंग में लगा। इस एक रोल के लिए करीब 50–60 एक्टर्स के नामों पर चर्चा हुई, जिनमें कई साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल थे। आखिरकार अक्षय खन्ना के पिछले काम—जैसे बॉर्डर, दिल चाहता है और अन्य फिल्मों—को देखते हुए उन्हें इस किरदार के लिए फाइनल किया गया।
मुकेश का कहना है कि अच्छी कास्टिंग तभी संभव है, जब उसे करने के लिए भरपूर वक्त मिले। जल्दबाजी में कभी भी परफेक्ट कास्टिंग नहीं हो सकती।
बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल
धुरंधर का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके मुकाबले फिल्म ने भारत में 10 दिनों के भीतर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। अब आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है, यह देखना दिलचस्प होगा।













