24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: Punjab Railway Line Blast: 26 जनवरी से पहले पंजाब में एक बड़े धमाके से हड़कंप मच गया। फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास देर रात रेलवे लाइन पर तेज धमाका हुआ। इस घटना में एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, इंजन के शीशे टूट गए और लोको पायलट घायल हो गया।
धमाके के कारण रेलवे ट्रैक को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। पटरी के साथ-साथ कंक्रीट के गर्डर टूटने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक पर धमाका हुआ, वहां केवल मालगाड़ियों का ही संचालन होता है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले देशभर में आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट जारी है। इसी के मद्देनज़र पंजाब समेत सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।











