ममता बनर्जी की हिटलर से तुलना पर सियासी बवाल, बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट से बंगाल की राजनीति गरमाई

ममता बनर्जी की हिटलर से तुलना पर सियासी बवाल, बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट से बंगाल की राजनीति गरमाई

15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk:  पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की गई इस पोस्ट में बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के तानाशाह शासक एडोल्फ हिटलर से की है।

बीजेपी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मॉर्फिंग के जरिए हिटलर और ममता बनर्जी की तस्वीरों को एक साथ दिखाया गया है, जिसके ऊपर लिखा है— “दोनों एक जैसे हैं।” इसके साथ ही पोस्ट में “तानाशाह तिलमिला गया है” जैसी टिप्पणी भी की गई, जिससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (SIR) को लेकर पहले से ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तनातनी चल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के SIR फॉर्म न भरने के बयान के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने 11 दिसंबर 2025 को अपना भरा हुआ और हस्ताक्षरित फॉर्म चुनाव अधिकारियों को सौंप दिया था।

बीजेपी का कहना है कि बंगाल की जनता ने मुख्यमंत्री की अपील को नजरअंदाज करते हुए बड़ी संख्या में समय पर SIR फॉर्म भरे, जिसके चलते चुनाव आयोग को राज्य में समय-सीमा बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस पूरे मामले ने बंगाल की राजनीति में बयानबाजी और टकराव को और तेज कर दिया है।