01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हमीरपुर-नादौन मार्ग पर गिरी चीड़ की पेड़ से यातायात प्रभावित हमीरपुर। रविवार देर शाम हमीरपुर-नादौन सड़क पर कैंची मोड़ के पास अचानक चीड़ का एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। राहत की बात यह रही कि उस समय कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क को करीब एक घंटे बाद आवाजाही के लिए खोल दिया। इस दौरान हमीरपुर से नादौन और नादौन से हमीरपुर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।