18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) जल्द ही अमेरिका का दौरा करेंगे, और उनकी मेहमानवाजी से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने पुष्टि की है कि वॉशिंगटन सऊदी अरब को F-35 लड़ाकू विमान बेचने की अनुमति देगा।
व्हाइट हाउस में जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या अमेरिका रियाद को F-35 देने की मंजूरी देगा, तो ट्रंप ने साफ कहा—”हाँ, हम F-35 बेचेंगे। वे हमारे बेहतरीन सहयोगी रहे हैं।”
अमेरिकी अधिकारियों की चिंता के बावजूद मंजूरी
यह फैसला उस रिपोर्ट के बावजूद लिया गया, जिसमें अमेरिकी अधिकारियों ने चेताया था कि इस डील से चीन को उन्नत तकनीक तक पहुंच का जोखिम बढ़ सकता है। अभी तक F-35 केवल अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी देशों को ही बेचे जाते हैं।
तुर्की को इसी डर से बाहर किया था
अमेरिका ने 2019 में तुर्की को F-35 प्रोग्राम से बाहर कर दिया था क्योंकि उसने रूस का एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था, जिससे जेट की तकनीक लीक होने का खतरा था।
18 साल बाद MBS की अमेरिका यात्रा
यह क्राउन प्रिंस की लगभग 18 साल बाद पहली आधिकारिक अमेरिका यात्रा होगी। दौरे के दौरान तेल मूल्य, सुरक्षा सहयोग, व्यापार, तकनीक और परमाणु ऊर्जा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
MBS अपनी Vision 2030 योजना के तहत अमेरिका से परमाणु ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई-टेक सेक्टर्स में बड़े सौदों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।













