अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला टला, यूटा में न्यूज चैनल की गाड़ी के नीचे बम मिला

अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला टला, यूटा में न्यूज चैनल की गाड़ी के नीचे बम मिला

15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: यूटा में बड़ा हमला टला, न्यूज चैनल की गाड़ी के नीचे मिला विस्फोटक; दो गिरफ्तार      अमेरिका के यूटा राज्य में एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। मैग्ना इलाके में फॉक्स 13 न्यूज चैनल की गाड़ी के नीचे विस्फोटक डिवाइस मिला, जिसे जलाया गया था लेकिन धमाका नहीं हो सका। एफबीआई ने 58 वर्षीय अदीब नसीर और 31 वर्षीय आदिल जस्टिस अहमद नसीर को गिरफ्तार किया है।

एफबीआई और सॉल्ट लेक सिटी पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापा मारकर हथियार, गोलियां, विस्फोटक सामग्री, ड्रग्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर पहले से ही प्रोटेक्टिव ऑर्डर लागू था, इसके बावजूद उनके पास हथियार मिले।

आरोपियों पर आतंकवाद की धमकी, विस्फोटक और विनाशकारी हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद न्यूज चैनल ने सुरक्षा कड़ी कर दी है, जबकि इलाके में दहशत का माहौल है।

इससे पहले यूटा में ही राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी और कंजरवेटिव नेता चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी टायलर रॉबिन्सन को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।