02 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: आईपीएस अजय सिंघल के हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार संभालते ही पुलिस विभाग में वरिष्ठ स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत पांच आईपीएस अधिकारियों में से तीन का तबादला किया गया है, जबकि दो अधिकारियों के कार्यभार में बढ़ोतरी की गई है।
आलोक मित्तल को कारागार विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल, जो वर्तमान में
प्रबंध निदेशक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा (अतिरिक्त प्रभार)
के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब महानिदेशक, कारागार, हरियाणा (पंचकूला) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में बदलाव
आईपीएस अश्विंदर सिंह चहल को हरियाणा पुलिस अकादमी से स्थानांतरित कर
पुलिस महानिदेशक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा नियुक्त किया गया है।उनकी जगह कला रामचंद्रन को हरियाणा पुलिस अकादमी का नया कार्यभार सौंपा गया है।
डॉ. सी.एस. राव को अतिरिक्त दायित्व
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सी.एस. राव को
एडीजीपी, होम गार्ड्स, हरियाणा (पंचकूला)
के साथ-साथअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हरियाणा मानवाधिकार एवं मुकदमेबाजी
की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन को मजबूत करने की दिशा में कदम
सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
नए डीजीपी के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद हुए इस बदलाव को आंतरिक प्रबंधन और पुलिसिंग सुधारों से जोड़कर देखा जा रहा है।













