पधर में भांग की अवैध खेती रोकने के लिए संयुक्त कमेटी गठित

उपमंडल पधर में भांग की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए आज एसडीएम कार्यालय पधर में वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की एक संयुक्त कमेटी
पधर, 27 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk:  उपमंडल पधर में भांग की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए आज एसडीएम कार्यालय पधर में वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया।
एसडीएम सुरजीत सिंह ने बताया कि उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से भांग की अवैध खेती की सूचनाएँ मिल रही हैं। इससे पहले भी प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की थी, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने और सख़्ती से निपटने के लिए अब संयुक्त कमेटी बनाई गई है।
 कमेटी को भांग की अवैध खेती उखाड़ने और इससे संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि जिन पंचायत में भांग की अवैध खेती के ज्यादा मामले हैं वहां पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग नशे से दूर रहें और अवैध खेती से होने वाले खतरों को समझ सकें।
एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अवैध गतिविधियों से दूर रहते हुए नगदी फसलों और प्राकृतिक खेती को अपनाएँ, जिससे न केवल उनकी आजीविका सुरक्षित होगी बल्कि समाज को भी नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकेगा।