30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के यमुनानगर सेक्टर-17 मार्केट में सोमवार को ‘पति-पत्नी और वो’ से जुड़ा विवाद सरेआम हंगामे में बदल गया। एक पुलिसकर्मी को दूसरी महिला के साथ देख उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों महिलाओं के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति को साथ देख भड़की पत्नी
जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी अपनी महिला साथी के साथ सेक्टर-17 मार्केट के बाहर खड़ा था। तभी उसकी पुलिसकर्मी पत्नी वहां पहुंच गई। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर वह आपा खो बैठी और दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
बाल पकड़कर घसीटा, बाजार में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमकर मारपीट की। काफी देर तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विवाद शांत कराया।
थाने पहुंची पत्नी, दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पुलिसकर्मी अपनी महिला साथी के साथ कार में बैठकर वहां से चला गया, जबकि उसकी पत्नी सेक्टर-17 थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
शिकायत में पुलिसकर्मी पत्नी ने आरोप लगाया कि जिस महिला के साथ उसका पति मौजूद था, वह उसकी पूर्व पत्नी है। दोनों का तलाक हो चुका है और कोर्ट द्वारा गुजारा भत्ता भी तय किया गया है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी कथित तौर पर उसी महिला के साथ रह रहा है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे धोखे में रखकर शादी की गई और आरोपी पुलिसकर्मी की यह तीसरी शादी है। उसने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एसआई लाभ सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।













