वाल्मीकि धर्मशाला पट्टी के लिए डेढ़ लाख रुपये की ग्रांट जारी

A grant of Rs 1.5 lakh

कमेटी सदस्यों ने लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल का किया धन्यवाद

होशियारपुर, 20 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk : वाल्मीकि धर्मशाला में शौचालय निर्माण के लिए वाल्मीकि कमेटी के सदस्यों ने सरपंच शिंदरपाल की अगुवाई में लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल से मुलाकात की और अपनी समस्या उनके सामने रखी। उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टी को डेढ़ लाख रुपये की ग्रांट जारी करते हुए निर्देश दिए कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस से पहले धर्मशाला में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा किया जाए।

लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को ऊपर उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कमेटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि अन्य अधूरे कार्य जैसे लंगर हॉल और चारदीवारी के लिए भी जल्द ही ग्रांट जारी कर दी जाएगी।

इस अवसर पर सदस्य पंचायत सोहन लाल, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, दीपक, निशांत कुमार, मोहन लाल, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, मानव सहोता, रवि कुमार, शिव कुमार, रोहित कुमार, पुनीत कुमार सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।