₹11,000 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, दिल्ली-NCR में यात्रा होगी सुगम

₹11,000 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, दिल्ली-NCR में यात्रा होगी सुगम

17 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली-एनसीआर को मिला ₹11,000 करोड़ का तोहफा: पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं—द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2)—का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय घटाना और जाम की समस्या से राहत दिलाना है।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने रोड शो भी किया और निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों से मुलाकात कर उनका आभार जताया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूईआर-2 को दिल्ली के लिए “गेम-चेंजर” बताया। यह सड़क अलीपुर (एनएच-44) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर (एनएच-48) तक जाएगी। अब सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट का सफर, जो पहले लगभग दो घंटे का होता था, मात्र 40 मिनट में पूरा होगा। इससे आउटर और इनर रिंग रोड पर दबाव कम होगा और जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।

यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेंगे। इससे न केवल दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि सोनीपत और बहादुरगढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों तक माल ढुलाई आसान होगी। साथ ही चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, जयपुर और मुंबई की यात्रा भी तेज और सरल बनेगी।

परियोजना से ईंधन की खपत घटेगी और प्रदूषण कम होगा। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि यह पहल दिल्ली को “स्वच्छ, हरित और विकसित राजधानी” बनाने की दिशा में अहम कदम है।