20 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में ‘फाइटर’ फेम दीपिका पादुकोण की एंट्री हो सकती है। सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका हाल ही में पोलैंड में शूटिंग करती नजर आईं, जहां शाहरुख खान भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
दोनों की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है, और अब ‘किंग’ में साथ आने का संकेत मिल रहा है। माना जा रहा है कि दीपिका का रोल फिल्म में सरप्राइज पैकेज हो सकता है। फिल्म की टीम ने हालांकि इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन शूटिंग लोकेशन से आई झलकियों ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।













