केजरीवाल के साथ 20 गाड़ियों का काफिला… 100 से ज्यादा कमांडो………

5 March 2025: Fact Recorder

केजरीवाल जब होशियारपुर पहुंचे तो उनके साथ करीब 20 गाड़ियों का काफिला था। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो भी थे। इस पर भाजपा भड़क गई है।

केजरीवाल जब होशियारपुर पहुंचे तो उनके साथ करीब 20 गाड़ियों का काफिला था। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो भी थे। इसी बीच केजरीवाल के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाब पहुंचने पर केजरीवाल के आगे और पीछे लाल और नीली बत्तियों वाली गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। इस वजह से पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और केजरीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

केजरीवाल के लाव-लश्कर पर विपक्षी भड़क गए हैं। भाजपा ने केजरीवाल को इतनी ज्यादा सुरक्षा देने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा का कहना है कि पंजाब में केजरीवाल के साथ भव्य काफिला आखिर क्यों है। वहीं 100 से ज्यादा कमांडो लगाए जाने पर भी भाजपा ने सवाल उठाए हैं।

वहीं आप की बागी राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल के काफिले पर कटाक्ष किया है। वहीं तंज भी कसा कि पंजाब में केजरीवाल का काफिला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ा है। 

चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के जरिये होशियारपुर पहुंचे केजरीवाल

केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे और चिंतपूर्णी रोड पर चोहाल में वन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह विपश्यना शिविर में शामिल हुए। होशियारपुर के विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा उनका स्वागत करने गए थे। इस बीच चोहाल विश्राम गृह और आनंदगढ़ गांव में धम्म धज के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।