26 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: मुंबई का मशहूर सेवनहिल्स हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। यही वह अस्पताल है, जहां अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या का जन्म हुआ था। अब इस अस्पताल को लेकर बड़ी कॉरपोरेट हलचल देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1500 बेड वाले इस बड़े अस्पताल को खरीदने की दौड़ में दो बड़े खिलाड़ी आमने-सामने हैं, जिनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के समर्थन वाली कंपनी NK होल्डिंग्स और जुपिटर हॉस्पिटल्स शामिल हैं।
दोनों कंपनियों ने अस्पताल के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये की बोली लगाई है, लेकिन भुगतान के तरीके को लेकर बड़ा अंतर सामने आया है। जुपिटर हॉस्पिटल्स ने दिवालिया अदालत से मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर पूरी राशि एकमुश्त चुकाने की पेशकश की है। वहीं रिलायंस समर्थित NK होल्डिंग्स ने यही रकम पांच साल में किस्तों के जरिए देने का प्रस्ताव रखा है। अब इस पर अंतिम फैसला लेनदारों को लेना है।
सेवनहिल्स हॉस्पिटल जिस जमीन पर बना है, वह मुंबई महानगरपालिका (MCGM) की है। इसी को लेकर वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा है। नगर निगम ने करीब 140 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया किराया मांगा है, जिस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। यही कानूनी उलझन अस्पताल की बिक्री में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
यह पहली बार नहीं है जब सेवनहिल्स हॉस्पिटल का सौदा अटका हो। साल 2019 में करीब 1000 करोड़ रुपये की डील को अदालत की मंजूरी मिली थी, लेकिन नगर निगम की आपत्ति के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया और सौदा रद्द हो गया। इसके बाद कोविड महामारी के चलते पूरी प्रक्रिया ठप पड़ गई।
सेवनहिल्स हेल्थकेयर के पास पहले मुंबई और विशाखापत्तनम में दो अस्पताल थे। अदालत की अनुमति के बाद विशाखापत्तनम वाला अस्पताल 2024 में लगभग 171 करोड़ रुपये में बिक चुका है, जबकि मुंबई का अस्पताल अब भी कानूनी पचड़ों में फंसा है। कंपनी पर कुल कर्ज 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है, जिससे लेनदारों पर इस सौदे को जल्द पूरा करने का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है।











