फाजिल्का, 07 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: नगर परिषद फाजिल्का की ओर से कांवांवाली पत्तन बांध पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। ज़िले की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि यहां आसपास के गांवों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और यहां से राशन व अन्य सामग्री नावों के माध्यम से आगे के गांवों तक पहुँचाई जाती है। इसके अलावा, कुछ लोग यहां लंगर भी लगाते हैं, जिसकी वजह से प्लास्टिक समेत अन्य कचरा जमा होने लगा था।
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद फाजिल्का की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर सारा कचरा साफ किया और खास तौर पर प्लास्टिक कचरे को हटाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि यहां कचरा, विशेषकर प्लास्टिक का कचरा न फैलाएँ, क्योंकि यह पर्यावरण के लिए खतरा है।/













