सुबह-सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग; जापान के पश्चिमी हिस्से में दहशत

06 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  जापान के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। Japan Meteorological Agency (JMA) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र शिमाने प्रांत के पूर्वी इलाके में जमीन के भीतर बताया गया है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

सुनामी का खतरा नहीं
भूकंप के बाद तटीय इलाकों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना, लेकिन प्रशासन ने साफ किया कि समुद्र में सुनामी जैसी स्थिति नहीं है। लोगों से शांत रहने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की गई है।

सेना और प्रशासन अलर्ट, हवाई सर्वे शुरू
स्थिति का जायजा लेने के लिए जापान के रक्षा मंत्रालय ने सैन्य विमानों को तैनात किया है। प्रभावित क्षेत्रों में इमारतों, सड़कों और पुलों की स्थिति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वे किया जा रहा है। शिमाने प्रांत के यासुगी शहर में झटके काफी तेज थे, जहां जापान के शिंदो स्केल पर तीव्रता 5 (ऊपरी स्तर) दर्ज की गई। इस स्तर पर घरों के अंदर रखा फर्नीचर गिरने और शीशे टूटने की आशंका रहती है।

तीव्रता को लेकर अलग-अलग आंकड़े
भूकंप की तीव्रता को लेकर विभिन्न एजेंसियों के आंकड़ों में हल्का अंतर सामने आया है।

  • JMA: 6.2

  • USGS: 5.8
    विशेषज्ञों के अनुसार शुरुआती आंकड़ों में ऐसा अंतर अलग-अलग मापन प्रणालियों के कारण सामान्य है।

आफ्टरशॉक्स की चेतावनी
आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने आफ्टरशॉक्स की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को भारी फर्नीचर से दूर रहने, सुरक्षित स्थानों की पहचान करने और आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अफवाहों से बचने और अपडेट्स के लिए आधिकारिक चैनलों पर नजर रखने को कहा है।