Sambhal Jama Masjid: कमेटी बोली- पुताई में हरा रंग प्रयोग हो या न हो… हमें कोई दिक्कत नहीं, ASI को अधिकार

जामा मस्जिद की पुताई को लेकर छिड़ी हुई बहस को जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने खत्म कर दिया है। सदर का कहना है कि पुताई हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। आदेश में जो लिखा है उसका पालन करते हुए एएसआई पुताई कराए।