Papa Is In The Drum Meerut Victim Mother Claims Her 6-year-old Granddaughter As Saying – Amar Ujala Hindi News Live – ‘पापा ड्रम में हैं’:मेरठ हत्याकांड में सौरभ की बेटी को पता था राज, मां का दावा

लोडर


पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ की मां ने चौकाने वाला खुलासा दावा किया है कि उसके बेटे की छह साल की बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था और उसने कहा था, ‘पापा ड्रम में हैं।’ हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज करते कर दिया है। वहीं सौरभ राजपूत के शव का पोस्टमार्टम के बाद इंदिरा नगर इलाके में उसके घर लाया गया। बुधवार देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।




ट्रेंडिंग वीडियो

पापा ड्रम मेरठ में है पीड़ित मां ने अपनी 6 वर्षीय पोती का दावा करते हुए दावा किया है

2 6 का

मेरठ हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


सौरभ की मां का आरोप, मुस्कान के घरवालों को हत्या के बारे में थी जानकारी

मृतक सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता को सौरभ की हत्या के बारे में 18 मार्च से पहले ही पता था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह साल की बेटी को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था। वह लोगों से कह भी रही थी कि पापा ड्रम में हैं।


पापा ड्रम मेरठ में है पीड़ित मां ने अपनी 6 वर्षीय पोती का दावा करते हुए दावा किया है

3 6 का

कातिल साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने खारिज किया दावा

हालांकि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार वालों को बता रही थी, तब बेटी शायद वहीं मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।


पापा ड्रम मेरठ में है पीड़ित मां ने अपनी 6 वर्षीय पोती का दावा करते हुए दावा किया है

4 6 का

कातिल साहिल,मुस्कान और मृतक सौरभ
– फोटो : अमर उजाला


आरोपियों ने कबूल किया गुनाह

पुलिस के मुताबिक मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की है। इसके बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अंगों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया।


पापा ड्रम मेरठ में है पीड़ित मां ने अपनी 6 वर्षीय पोती का दावा करते हुए दावा किया है

5 6 का

मेरठ हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


नवंबर से कर रहे थे मर्डर की प्लानिंग

मुस्कान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अगर वह साहिल के साथ शादी कर लेती तो ससुराल पक्ष और आसपास के लोगों को शक हो जाता कि हमने सौरभ की हत्या कर दी है। मुस्कान का प्लान था कि वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती रहे और जब भी ससुराल और आसपास के लोग पूछें तो बता देंगे कि वह लंदन नौकरी पर गया हुआ है, ताकि उस पर हत्या का शक न जाए। सौरभ की हत्या की प्लानिंग पर नवंबर से काम किया जा रहा था।