{“_id”:”67dc4543eaa4d1c5ff068d31″,”slug”:”us-sunita-williams-and-butch-wilmore-who-were-stuck-in-space-for-nine-months-will-not-get-overtime-2025-03-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sunita Williams: नौ माह अंतरिक्ष में अटके रहे सुनीता-बुच को नहीं मिलेगा ओवरटाइम; ये है नासा का नियम”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर। – फोटो : नासा
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित के बाद एक बार फिर यह सवाल सुर्खियों में है कि क्या नौ महीने तक अंतरिक्ष में अटके रहने के बदले उन्हें कोई ओवरटाइम मिलेगा? तो इसका सीधा-सा जवाब है कतई नहीं। वैसे तो अंतरिक्ष यात्रियों का काम बेहद जोखिम भरा होता है लेकिन बात वेतन की आती है तो अमेरिकी नियम-कायदे उन्हें व्यावसायिक यात्रा पर निकले किसी सरकारी कर्मचारी के बराबर ही मानते हैं।