यूएस: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जो नौ महीने के लिए अंतरिक्ष में फंस गए थे, ओवरटाइम नहीं मिलेंगे – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन

द्वारा प्रकाशित: शिव शुक्ला

अद्यतन थू, 20 मार्च 2025 10:11 बजे है

यूएस: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जो नौ महीने के लिए अंतरिक्ष में फंस गए थे, को ओवरटाइम नहीं मिलेगा

NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर।
– फोटो : नासा


लोडर



सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित के बाद एक बार फिर यह सवाल सुर्खियों में है कि क्या नौ महीने तक अंतरिक्ष में अटके रहने के बदले उन्हें कोई ओवरटाइम मिलेगा? तो इसका सीधा-सा जवाब है कतई नहीं। वैसे तो अंतरिक्ष यात्रियों का काम बेहद जोखिम भरा होता है लेकिन बात वेतन की आती है तो अमेरिकी नियम-कायदे उन्हें व्यावसायिक यात्रा पर निकले किसी सरकारी कर्मचारी के बराबर ही मानते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो