DISHA SALIAN CASE BOMBAY उच्च न्यायालय सुशांत सिंह राजपूत पूर्व प्रबंधक आदित्य ठाकरे सतीश सालियन ने समझाया – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

दिशा सालियान कौन थीं? उनकी मौत का मामला क्या है? इस पूरे मामले में सियासत कैसे घुस गई? पुलिस और अदालत में इस मामले में क्या-क्या हुआ है? आइये जानते हैं…


DISHA SALIAN CASE BOMBAY उच्च न्यायालय सुशांत सिंह राजपूत पूर्व प्रबंधक ADITYA THACKERAY SATISH SALIAN ने समझाया

नितेश राणे, दिशा सालियान और आदित्य ठाकरे।
– फोटो : अमर उजाला


लोडर



विस्तार


बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। दिशा की मौत के करीब पांच साल बाद अब उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने बेटी की रहस्यमयी मौत के मामले में फिर से जांच की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो

दिशा सालियान की मौत के पांच साल बाद पिता सतीश के हाईकोर्ट पहुंचने पर शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने सवाल उठाए हैं और इसे साजिश करार दिया है। दूसरे दलों के नेताओं ने भी मामले पर टिप्पणी की है। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर दिशा सालियान कौन थीं? उनकी मौत का मामला क्या है? इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है? इस पूरे मामले में अब सियासत क्यों रही है? आइये जानते हैं…