boxing in 2028 LA olympics; mc mary kom lovlina borgohain nikhat zareen | बॉक्सिंग 2028 ओलिंपिक से नहीं हटेगा: IOC की बैठक में इसके पक्ष में 100% वोट डले; 2023 में हटाने की प्लानिंग हुई थी

  • Hindi News
  • Sports
  • Boxing In 2028 LA Olympics; Mc Mary Kom Lovlina Borgohain Nikhat Zareen

कोस्टा नवारिनो (यूनान)12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर पेरिस ओलिंपिक की है। पिछले साल आयोजित गेम्स में भारतीय मुक्केबाज खाली हाथ लौटे थे। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर पेरिस ओलिंपिक की है। पिछले साल आयोजित गेम्स में भारतीय मुक्केबाज खाली हाथ लौटे थे।

मुक्केबाजी 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स से नहीं हटाया जाएगा। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने गुरुवार को इसे LA गेम्स में शामिल कर लिया है। इस संबंध में IOC के मेंबर्स में वोटिंग हुई और मुक्केबाजी को ओलिंपिक गेम्स में रखने के पक्ष में 100 मतदान हुआ।

IOC प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने जब लॉस एंजिलिस गेम्स में मुक्केबाजी को शामिल करने के पक्ष में सभी से हाथ उठाने को कहा तो सभी सदस्यों ने सहमति दी। कोई भी मेंबर वोटिंग से अनुपस्थित नहीं रहा। किसी ने भी इसके विरोध में मतदान नहीं किया।

मुक्केबाजी का LA ओलिंपिक में बने रहना इसलिए भी अहम है, क्योंकि भारत को सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद मुक्केबाज और पहलवानों से रहती है। ओलिंपिक गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ओलिंपिक में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन…

IOC प्रेसिडेंट बाक ने कहा-

QuoteImage

हम एक शानदार मुक्केबाजी टूर्नामेंट की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा अक्सर नहीं होता है जबकि किसी खेल को ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल करने पर सहमति बने।

QuoteImage

IOC ने पिछले साल कहा था-

QuoteImage

मुक्केबाजी को ओलिंपिक 2028 के स्पोर्ट्स प्रोग्राम में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों को नए अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के बारे में आम सहमति बनानी होगी।

QuoteImage

3 पॉइंट में समझिए मामला…

  • IOC ने पिछले महीने वर्ल्ड बॉक्सिंग को मान्यता दी थी। नई मुक्केबाजी संस्था के पास अब 80 से अधिक राष्ट्रीय संघों की सदस्यता है। 2023 अप्रैल में वर्ल्ड बॉक्सिंग का गठन किया गया। ताकि मुक्केबाजी ओलिंपिक में खेल बना रहे।
  • IOC ने 2023 में बॉक्सिंग को लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स के स्पोर्ट्स प्रोग्राम में शामिल करने पर रोक लगा दी थी। कमेटी ने 2019 के फाइनेंस और प्रशासन संबंधी मसलों के कारण IBA (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) की मान्यता रद्द भी कर दी थी।
  • फरवरी 2022 में बॉक्सिंग को ओलिंपिक 2028 के शुरुआती कार्यक्रम में शामिल नहीं किया था। टोक्यो और पेरिस ओलिंपिक गेम्स में मुक्केबाजी का टूर्नामेंट में IOC की स्पेशल टास्क फोर्स की निगरानी में किया गया था।

भारत पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग का सदस्य बना पेरिस ओलिंपिक गेम्स से ठीक पहले भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली थी। तब इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने चेतावनी दी थी। IOC ने कहा था कि अगर भारतीय महासंघ इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) से जुड़ा रहा, तो 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है।

BFI अध्यक्ष अजय सिंह वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट वान डेर वोर्स्ट के साथ।

BFI अध्यक्ष अजय सिंह वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट वान डेर वोर्स्ट के साथ।

——————————————-