20/March/2025 Factrecorder
चीफ इंजीनियर विमल नेगी की अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए लोग
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का आज उनके पैतृक गांव कटगांव में अंतिम संस्कार किया गया। किन्नौर के अलावा प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर उनकी अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से विदाई दी।
.
पूरा क्षेत्र विमल नेगी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। विमल नेगी की चिता को उनके छह साल बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी। विमल नेगी का शव आज सुबह 6 बजे उनके गांव पहुंचा। पांच घंटे तक शव को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पार्थिव देह को कांधा देते हुए लोग
10 मार्च हुए थे लापता
बता दें कि विमल नेगी बीते 10 मार्च से लापता हो गए थे। 9 दिन यानी 18 मार्च को इनका शव गोविंदसागर झील से बरामद हुआ। बीते कल एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव को शिमला लाया गया। शिमला में HPPCL कार्यालय के बाहर परिजनों और बिजली कर्मियों ने 6 घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया। परिजनों की मांग पर सरकार ने HPPCL के डायरेक्टर देसराज को सस्पेंड किया।
दूसरे डॉयरेकटर के खिलाफ भी FIR
विमल नेगी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने देसराज और एमडी के खिलाफ बीती शाम को ही FIR कर ली थी। मृतक के परिजनों की मांग पर डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप के खिलाफ भी FIR कर दी गई है। इस हाईप्रोफाइल मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।