Fake Passenger Tax Receipt provide Taxi Operator Arrest Gurugram update News | गुरुग्राम में टैक्स की फर्जी पर्चियों का खेल: टैक्सी चालकों को सभी राज्यों के पैसेंजर टैक्स और टोल की पर्चियां देते थे, दूसरा आरोपी गिरफ्तार – gurugram News

गुरुग्राम में पैसेंजर टैक्स और टोल की फर्जी पर्चियां बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गुरुग्राम में टैक्सी चालकों को फर्जी पैसेंजर टैक्स, टोल टैक्स और एयरपोर्ट पार्किंग की फर्जी पर्चियां उपलब्ध करवाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रयागराज के प्रतापगढ़ निवासी राकेश के रूप में हुई है। वह प

सीएम फ्लाइंग ने मारा था छापा

दरअसल 24 जनवरी.2025 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता तथा आरटीए कार्यालय की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीएलएफ फेज-4 में छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। यहां पर विभिन्न राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग की टैक्स की फर्जी रसीद, यात्री कर की रसीद, टोल टैक्स की पर्चियां, एयरपोर्ट पार्किंग की फर्जी रसीदों को बरामद कर मौके से प्रयागराज के पीयूष श्रीवास्तव को पकड़ा था। ये लोग परिवहन विभाग हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उतराखंड आदि की टैक्सियों का फर्जी टैक्स काटते थे तथा एयरपोर्ट दिल्ली, टोल टैक्स व विभिन्न पार्किंगों की फर्जी पर्चियां भी अपने कम्प्युटर से तैयार करके टैक्सी ड्राईवरों को प्रिन्ट निकालकर देते थे।

50 रुपए में बेचते थे फर्जी पर्चियां

इस कार्य में प्रति प्रिन्ट 20 से 50 रु प्रति पैसा वसूल करके धन्धा करते थे। इन्होंने चक्करपुर गांव के रोहताश के मकान में कमरा किराए पर लिया हुआ था। छापामार टीम ने मौके पर ट्रांसपोर्ट विभाग की अलग अलग राज्यों का यात्री कर की पर्चियां,टोल टैक्स, एयरपोर्ट पार्किंग की पर्चियां पाई थी। ये लोग टैक्सी ड्राईवरों की डिमांड पर सभी तरह की पर्ची तैयार करते थे और आनलाइन पेटीएम व गूगल पे से पैसा मंगवाते थे। पेटीएम का फोन नंर भी राकेश का था।