Himachal education department SSA BRC written exam postponed Shimla | हिमाचल में BRC की लिखित परीक्षा पोस्टपोन: अब 6 अप्रैल को होगा पेपर​​​​​​​, ​​​​​​​पहली बार OMR शीट पर होने जा रहा पेपर – Shimla News

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 23 मार्च को प्रस्तावित ब्लाक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (‌BRC) की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह एग्जाम 6 अप्रैल को लिया जाएगा। इसकी पुष्टि सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने की है।

.

शिक्षा विभाग ने दो कारणों से इस परीक्षा को पोस्टपोन किया है। पहला टीचरों की बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी होना और दूसरा कारण हिमाचल के ट्राइबल क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़क व रास्ते बंद होना है।

चंबा जिला के पांगी-भरमौर और लाहौल स्पीति जिला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीते सप्ताह की भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें व रास्ते बंद पड़े है। इसे देखते हुए विभाग ने BRC की लिखित परीक्षा की डेट को पोस्ट पोन किया है।

282 पदों के लिए ली जाएगी परीक्षा

BRC के 282 पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें 141 BRC प्राइमरी और इतने ही अप्पर प्राइमरी में रखे जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के लगभग 800 टीचरों ने शिक्षा विभाग के पास आवेदन कर रखा है।

BRC के लिए जूनियर बेसिक टीचर (JBT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और लेक्चरर आवेदन करते हैं।

पहली बार OMR शीट पर होगा पेपर

परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि BRC पेपर पहली बार ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) शीट पर लिया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक ब्लाक में दो-दो BRC लगाए जाते है। एक BRC JBT में से चयनित होगा, जबकि दूसरा BRC TGT व लेक्चरर में से चुना जाएगा।

इन पदों के लिए केवल वहीं आवेदन कर सकता है जिनका टीचिंग का अनुभव 15 साल का है।