Meerut Murder Case Saurabh Had Seen Muskaan And Sahil’s Phone Chat – Amar Ujala Hindi News Live

यूपी के मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।


Meerut Murder Case Saurabh had seen Muskaan and Sahil's phone chat

मेरठ हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला


लोडर



विस्तार


यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया। पति सौरभ की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मौज मस्ती करने शिमला चली गई। करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा था।

ट्रेंडिंग वीडियो