19 March 2025: Fact Recorder
Pakistan vs New Zealand 3rd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीचे खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच का समय अब बदल चुका है। इसके अलावा चौथा और पांचवां टी20 मैच भी बदले हुए समय पर खेले जाएंगे।
पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। जिसका समय अब बदल चुका है। अभी तक सीरीज के शुरुआती दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे से खेले गए थे।
तीसरे टी20 मैच का बदल गया समय
टी20 सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे शुरू होगा। यानी अब तीसरा मैच 5 घंटे की देरी से शुरू होगा। इसके अलावा सीरीज के चौथे और पांचवें मैच भी इसी समय पर खेले जाएंगे।
भारत में कहां देख सकते हैं मैच
भारत में अगर आप पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं, बल्कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी।
नए कप्तान के साथ खेल रही दोनों टीमें
इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें नए-नए कप्तान के साथ खेल रही है। जहां पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथ में हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं।
2-0 से पीछे पाकिस्तान की टीम
सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा मैच बारिश के चलते 15-15 ओवर का ही खेला गया था।