19 March 2025: Fact Recorder
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां बंद मकान में चोरों ने घुसकर गहने और सामान पर हाथ साफ कर लिया और मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।
घर में बिखरा मिला सामान
जानकारी के अनुसार गांव कोथ कलां में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर चांदी के गहने और एलईडी ले गए। मकान के मालिक नरेश अलवर में हीरो कंपनी में काम करते हैं। मकान की देखरेख करने वाले नरेश के पिता धर्मबीर ने सोमवार को मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। धर्मबीर ने तुरंत अपने बेटे नरेश को इसकी सूचना दी।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चोरी हुए सामान में एक एलईडी के अलावा 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और छह जोड़ी चांदी की चुटकियां शामिल हैं। धर्मबीर ने खुद सामान की तलाश की, लेकिन कुछ पता न चलने पर मिर्चपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। थाना नारनौंद में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।