Himachal HRTC bus pelted stones Bhindranwala Suppoter Chandigarh Punjab | पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस तोड़ी: मुंह पर कपड़ा बांधकर आए हमलावर, कुल्लू में खालिस्तानी झंडे उतारने से शुरू हुआ विवाद – Shimla News

चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही बस को पंजाब के खरड़ में रोककर सभी शीशें फाड़े गए।

चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर बीती शाम को पंजाब के खरड़ में कुछ युवकों ने डंडे और पथरों से हमला कर दिया। इससे निगम की बस के सभी शीशे टूट गए। यह हमला शाम 6 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है।

.

सूचना के अनुसार, हमलावर ऑल्टो कार में आए। उन्होंने पहले हिमाचल की सरकारी बस को रोका और डंडे व पत्थरों से बस के शीशे तोड़ दिए। गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई।

मुंह पर कपड़ा बांधकर किया हमला

बताया जा रहा है कि दोनों हमलावरों के मुंह पर कपड़ा बंधा था और उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर भी टेप लगी थी। इससे बस में सवार लोग ऑल्टो कार का नंबर नहीं देख पाए। बस को नुकसान पहुंचाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

ड्राइवर बोला- चेहरा ढक कर आए थे

बस ड्राइवर राजकुमार के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ उस समय बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें बस रोकने के लिए हाथ दिया था।

उन्हें लगा कि शायद कोई सवारी है इसलिए उन्होंने बस रोक दी। लेकिन बस रुकते ही दो नकाबपोश लोग कार से उतरे और उन्होंने एक के बाद एक बस के शीशे पर कई वार किए। इससे बस में बैठी सवारियां भी परेशान हो गईं। हालांकि कुछ ही मिनट बाद बदमाश वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गए।

बस का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बस को साइड में खड़ा कर दिया गया और सवारियों को दूसरी वॉल्वो बस में हमीरपुर की तरफ भेज दिया गया।

पंजाब के होशियारपुर बस स्टेंड में हिमाचल की बस पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाते हुए पंजाब के लोग

पंजाब के होशियारपुर बस स्टेंड में हिमाचल की बस पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाते हुए पंजाब के लोग

कुल्लू में खालिस्तानी झंडे उतारने से शुरू हुआ विवाद

बता दें कि बीते सप्ताह पंजाब के बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाइक पर हिमाचल के कुल्लू पहुंचे थे। इस दौरान इनकी स्थानीय लोगों और पुलिस से बहस हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक इनके बाइक से भिंडरावाला के झंडे उतार दिए थे।

पंजाब में हिमाचल की बसों को बनाया जा रहा निशाना

इसके बाद पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमाचल की बसों को निशाना बनाया रहा है। दो रोज पहले होशियारपुर बस अड्डे में हिमाचल की बसों में भिंडरावाला के पोस्ट लगाए गए और तलवार लहराते हुए धमकियां दी गई। इससे हिमाचल के ड्राइवर कंडक्टर और यात्री डरे व सहमे हुए हैं।

विधानसभा में भी गूंजा मामला

बीते कल यह मामला हिमाचल विधानसभा में भी गूंजा तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखने पंजाब सीएम भगवंत मन से बातचीत करने का की बात कही थी।

100 से ज्यादा बसें जाती हैं पंजाब

हिमाचल प्रदेश से हर रोज 100 से ज्यादा बसें पंजाब के अलग-अलग शहरों को जाती है। कुछ बसें पंजाब होते हुए हरिद्वार, चंडीगढ़, दिल्ली, इत्यादि शहरों को जाती है। बीती शाम को ताजा हमले के एचआरटीसी चालक परिचालक ज्यादा घबरा गए हैं।