Himachal government additional charge IAS-HAS administrative reshuffle Shimla | हिमाचल में 16 IAS-HAS को एडिश्नल चार्ज: मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश; ट्रेनिंग पर गए 16 HAS ऑफिसर – Shimla News

हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 16 IAS और HPS अधिकारियों को एडिश्नल चार्ज दिए है। प्रदेश के 16 HAS अधिकारी केशव राम, जोगेंद्र पटियाल, बचितर सिंह, कपिल तोमर, सोनू, नरेंद्र सिंह, पंकज सूद, गुरमीत, नीरज शर्मा, देवी राम, रमेश कुमार, शैफाली, अंकुर ठाकुर, ओम प्

.

इनके विभागों का दायित्व सरकार ने दूसरे अधिकारियों को दिया है। IAS एवं SDM मंडी सदर ओमकांत ठाकुर को SDM बाली चौकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। AC टू DC चंबा पृथिपाल एडिश्नल डायरेक्टर चंबा मेडिकल कालेज, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर सोलन नरेंद्र कुमार को SDM AC टू DC सोलन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

यहां देखे किसे कहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया..