Jalandhar influencer Rozer Sandhu house grenade attack | Jalandhar police Encounter lawrence bishnoi henchman | Punjab | Jalandhar Rural Police | जालंधर में इंफ्यूलेंसर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले का एनकाउंटर: यमुनानगर से गिरफ्तार हुआ, हथियार रिकवरी दौरान पुलिस पर चलाई गोली; जवाबी कार्रवाई में जख्मी – Jalandhar News

इंफ्यूलेंसर के घर पर ग्रेनेड फेंकने का वीडियो सामने आया था। जिस आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है।

पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ ​​रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला करने के आरोपी को जालंधर देहात पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि देर रात पुलिस उक्त आरोपी को यमुना नगर

मगर यहां पर जब आरोपी से वेपन रिकवरी के लिए लेकर गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जिससे चलते पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी। जिसमें उक्त युवक जख्मी हो गया है। मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचने शुरू हो गए हैं।

हालांकि इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस द्वारा कोई बयान नहीं जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यमुना नगर के शादीपुर गांव के रहने वाले हार्दिक के रूप में हुई है। उक्त युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था। पुलिस ने आरोपी से हथियार और अन्य ग्रेनेड बरामद करवाने में जुटी हुई है।