बड़ी खुशी से बहू को भेजा था विदेश, लेकिन दो महीने बाद हुई ऐसी घटना, जिसे सुनकर नहीं होगा यकीन।

17 March 2025: Fact Recorder

गुरदासपुर  : ससुराल वाले अपनी बहू को इस उम्मीद से विदेश भेजते हैं कि वह उनके बेटे को भी विदेश ले जाएगी, लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें विदेश जाने के बाद लड़की अपने वादे से मुकर जाती है। ऐसा ही एक और मामला गुरदासपुर जिले से सामने आया है। जहां गुरदासपुर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में ए.एस.आई. अजय राजन ने बताया कि जसविंदर कौर पुत्री दिलबाग सिंह निवासी मेहर चंद रोड गुरदासपुर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके बेटे सिमरनजीत सिंह की कोर्ट मैरिज मनिंदर कौर के साथ 6-3-19 को हुई थी। वर्ष 2021 में उनके परिवार ने अपनी पुत्रवधू मनिंदर कौर को 25 लाख रुपये खर्च कर विदेश कनाडा भेजा था। इसके करीब 2 महीने बाद उसका बेटा सिमरनजीत सिंह भी कनाडा चला गया, लेकिन मनिंदर कौर अपने पति सिमरनजीत सिंह को अपने साथ नहीं रख रही है और उसे फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी मनिंदर कौर पुत्री सुरिंदर सिंह निवासी जसवाल लाहड़ी, पठानकोट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।