Hindi English Punjabi

फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से क्यों परहेज करती हैं करीना कपूर ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

9

12 March 2025: Fact Recorder

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स नहीं दिए हैं. एक्ट्रेस ने अब इसकी वजह का खुलासा किया है.
Kareena Kapoor On Intimate Scene: करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं. वे फिल्मों में किसी भी किरदार को काफी सहजता और कॉन्फिडेंस के साथ निभाने के लिए जानी जाती हैं. जहां आजकल की एक्ट्रेसेस फिल्मों में खूब इंटीमेट सीन देती हैं वहीं करीना कपूर ऐसी सीन्स से परहेज करती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर वे फिल्मों में इंटीमेट सीन देना क्यों पसंद नहीं करतीं.

फिल्मों में इंटीमेट सीन देने से क्यों परहेज करती हैं करीना कपूर?
दरअसल द डर्टी मैगज़ीन द्वारा आयोजित एक बातचीत में करीना कपूर और गिलियन एंडरसन शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने सिनेमा में महिला रिप्रेजेंटेशन के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान महिला की इच्छा और स्क्रीन पर इंटीमेसी जैसे टॉपिक पर भी चर्चा की. बता दें कि करीना, नेअपने करियर में कभी फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं किया है. इसकी वजह का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कबूल किया कि वह इसे लेकर कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शक अभी भी उतने खुले नहीं हैं जितना कुछ लोग उम्मीद कर सकते हैं|

गिलियन ने करीना से इंटीमेट को फिल्माने के बारे में उनके रुख के बारे में पूछा. इस पर करीना ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि ये कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा कुछ है जो कहानी के रूप में दिखाने के लिए जरूरी है. मुझे पता है कि मैं स्क्रीन पर ऐसा करने में कंफर्टेबल नहीं हो सकती. मैंने ऐसा कभी नहीं किया है.हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इसे और ज्यादा देखना और सम्मान करना शुरू करना होगा. मैं जिस फैक्ट से आ रही हूं वह ये है कि हम अभी भी उतने ओपन नहीं हैं.”
करीना को बॉलीवुड में इस साल पूरे होंगे 25 साल
बता दें कि इस साल करीना बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर रही हैं. दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करीना ने 2000 में रिफ्यूजी से डेब्यू किया था. फिल्म में वे अभिषेक बच्चन संग नजर आई थीं. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था, लेकिन करीना की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्होंने जल्द ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली.

पिछले कुछ सालों में उन्होंने चमेली, कभी खुशी कभी गम, जब वी मेट, तलाश, ऐतराज़, क्रू और जाने जान जैसी शानदार फिल्में की हैं. करीना कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म द बकिंघम मर्डर्स और सिंघम अगेन थी. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो करीना मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं, जिसका संभावित नाम दायरा है, जिसमें वह कथित तौर पर मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अभिनय करेंगी, जो एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.