11 March 2025: Fact Recorder
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सोमवार रात करीब एक बजे, फतेहाबाद रोड पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे तीन दोस्तों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मरने वालों की पहचान नरेश (29), कृष्ण (35) और सुखविंदर (28) के रूप में हुई है, जबकि विक्रम (30), ईश्वर (30) और काला (35) घायल हुए हैं। वे सभी सिरसा से टोहाना लौट रहे थे। गाड़ी का हादसा लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास हुआ। नरेश और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुखविंदर की रास्ते में मौत हो गई। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।












