प्रयागराज में मात्र डेढ़ महीने में कैसे करोड़पति बना एक परिवार, CM योगी ने शेयर की डिटेल

5 March 2025: Fact Recorder

Family Become Crorepati in Just 45 Days: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में कई सफल और प्रेरणादायक कहानियां हमें देखने और सुनने को मिलीं। ऐसे ही एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में सुनाई है…

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब समाप्त हो गया है, लेकिन उसकी बातें आज तक हो रही हैं। प्रयागराज का महाकुंभ न सिर्फ आस्था की वजह से चर्चा में रहा, बल्कि यहां सक्सेस स्टोरी भी बनी। किसी ने दातून (नीम के पेड़ की छोटी शाखाओं के टुकड़े) बेचकर लाखों कमाए, कोई माला बेचकर फेमस हो गया। इसी बीच एक नाविक परिवार की भी सक्सेस स्टोरी सामने आई। यह परिवार महज डेढ़ महीने यानी 45 दिनों में करोड़पति बन गया। इस परिवार की सक्सेस स्टोरी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुनाई है।

30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सदन में सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में एक नाविक परिवार ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के इस नाविक परिवार ने 130 नौकाओं के साथ महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। अगर प्रत्येक नाव का हिसाब देखें तो 45 दिन में हर एक नाव ने प्रतिदिन 50 से 52 हजार रुपये कमाई थी। इस हिसाब से प्रतिदिन नाविक परिवार ने 23 लाख रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़ें:  Mahila Samridhi Yojana: 2500 रुपये के लिए रजिस्ट्रेशन कब से? जानें डिटेल

देश और दुनिया से आए पर्यटक

बता दें कि, सीएम योगी ने सदन में इस नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी समाजवादी पार्टी के नाविकों के शोषण वाले आरोपों का करारा जवाब देते हुए सुनाई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने नाविकों के लिए पैकेज की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था डुबकी लगाई। महाकुंभ के जरिए ही प्रयागराज में देश और दुनिया से पर्यटक आए।