5 March 2025: Fact Recorder
Nursing Officer Assaulted: जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां महिला सुरक्षा गार्ड ने मिलकर नर्सिंग ऑफिसर की धुनाई कर डाली। मामले में हाॅस्पिटल के अधीक्षक ने जांच कमेटी बनाई है।
जयपुर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पिटल से संबद्ध रखने वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में महिला सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर नर्सिंग ऑफिसर की धुनाई कर दी। केवल पीटा ही नहीं बल्कि घसीटते हुए सड़क पर ले गई। इस दौरान एक लेडी सुरक्षाकर्मी लगातार नर्सिंग ऑफिसर को धमका रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला सुरक्षा गार्ड ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर उसके साथ बदसलूकी करता है, ऐसे में उसे आज सबक सिखाना जरूरी हो गया।
जयपुर के प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आए दिन नर्सिंग ऑफिसर उनको परेशान करते रहते हैं। होटल और फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाता है। इसके अलावा अश्लील कमेंट भी करता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है। महिला गार्ड ने कहा कि हमेशा उसके इस गलत व्यवहार से तंग आकर उसकी पिटाई कर डाली।