3 March 2025: Fact Recorder
Aamir Khan And Gracy Singh: आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी में लंबे वक्त के बाद एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह नजर आईं। दूसरी तरफ आमिर खान भी पहुंचे। दोनों को देख फैंस को ‘लगान’ की आइकॉनिक जोड़ी याद आ गई।
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ को भला कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह की आइकॉनिक जोड़ी देखने को मिली थी। अब करीब 24 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर फैंस को देखने के लिए मिली है। मौका था बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी का। इस मौके पर बी-टाउन के कई सेलिब्रिटी शिरकत करने के लिए पहुंचे। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी न्यूली वेड्स कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ग्रेसी सिंह लंबे वक्त के बाद किसी इवेंट में नजर आईं। एक ही इवेंट में आमिर और ग्रेसी सिंह को देख फैंस को ‘लगान’ याद आ गई।
बेहद खूबसूरत दिखीं ग्रेसी
एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह की बात करें तो वह लाइमलाइट से काफी दूर रहना पसंद करती हैं। कई साल से उन्हें किसी फिल्म में भी नहीं देखा गया है। आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी में अचानक एंट्री लेकर ग्रेसी सिंह ने फैंस को चौंका दिया। इस खास माैके पर एक्ट्रेस एथनिक लुक में नजर आईं। उन्होंने लाइट पिंक और क्रीम कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना हुआ था। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने नो जूलरी लुक कैरी किया। लंबे खुले बालों में ग्रेसी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
फैंस ने बरसाया प्यार
ग्रेसी सिंह को लंबे वक्त के बाद किसी इवेंट में देखने के बाद फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर सके। एक यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत सुंदर है। डॉक्टर सुमन..बहुत स्वाभाविक।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह मुझे वहीदा रहमान की याद दिलाती हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डॉक्टर सुमन मुन्नाभाई एमबीबीएस।’












