25 Feb 2025: Fact Recorder
Mahashivratri 2025: देवों के देव शिवशंकर भोलेनाथ अपने सच्चे भक्तों की मनोकामनाएं जल्द पूरी करते हैं.भोलेनाथ पर जल के अलावा चावल अर्पित करना शुभ होता है लेकिन शिवलिंग पर चावल कब नहीं चढ़ाना चाहिए जानें
देवों के देव शिवशंकर भोलेनाथ अपने सच्चे भक्तों की मनोकामनाएं जल्द पूरी करते हैं.भोलेनाथ पर जल के अलावा चावल अर्पित करना शुभ होता है लेकिन शिवलिंग पर चावल कब नहीं चढ़ाना चाहिए जानें
शिव जी को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि की पूजा शुभ फलदायी मानी गई है. इस दिन जल, पंचामृत, बेलपत्र, चावल, धतूरा आदि से शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं महाशिवरात्रि पर शिवलिंग में भोलेनाथ का वास होता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है|
शिवलिंग की पूजा के समय कौन कौन सी वस्तुए चढ़ाना वर्जित हैं यह पता होना बहुत आवश्यक है. शिवलिंग पर चावल चढ़ता है लेकिन सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर चावल चढ़ाना शुभ नहीं होता है|
वहीं चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दौरान भी शिवलिंग पर चावल नहीं चढ़ाना चाहिए. ग्रहण काल में भोलेनाथ की पूजा वर्जित होती है. इस दौरान शिवलिंग को भूलकर भी स्पर्श नहीं करना चाहिए|
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चावल चढ़ाते समय – शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के लिए ‘अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥’ इस मंत्र का जाप करें|
धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर चावल के पूर्ण 5 दाने सुबह के समय चढ़ाने से आर्थिक परेशानी दूर होती है. जीवन में आ रही बाधाओं का नाश होता है|
चावल भगवान शिव को अति प्रिय है लेकिन कभी भी टूटे हुए चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से शंकर भगवान रुष्ट हो जाते हैं|