Hindi English Punjabi

हिमाचल में मौसम बदला: पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले इलाकों को बारिश का दौर

20 Feb 2025: Fact Recorder
हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ( Snowfall)हो रही है, वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर है। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इसके बाद रोहतांग टनल के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। राजधानी शिमला में रात से रुक-रुककर बारिश(Rain) जारी है। चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर व सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फ गिर रही है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी सुबह से रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। शिमला-ठियोग सड़क मार्ग जो बर्फबारी के कारण फागू के समीप अवरुद्ध था, पर यातायात बहाल कर दिया गया है। मौसम में आए बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।