Hindi English Punjabi

Delhi CM की रेस में 3 नए दावेदार, अटकलों के बीच BJP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

19 Feb 2025: Fact Recorder
BJP legislative meeting Delhi CM: दिल्ली में सीएम पद का फैसला आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक होगा। सीएम पद को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इस बीच सीएम पद को लेकर तीन नए दावेदार सामने आए हैं।

दिल्ली का सीएम कौन होगा? इसको लेकर पूरे देश में चर्चा है। दिल्ली में नुक्कड़ और चौराहों पर लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी हमेशा की तरह इस बार भी अपने फैसले से सभी को हैरान करेगी। इस बीच शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। नए सीएम को लेकर आज शाम विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम को लेकर फैसला हो सकता है।

दिल्ली में सीएम पद को लेकर कई दावेदार है। इस बीच बीजेपी ने जीते हुए 48 विधायकों में से 9 नाम फाइनल किए हैं, इसको लेकर बीजेपी आलाकमान में आज चर्चा होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं इन 9 में से कैबिनेट,स्पीकर और सीएम पद को लेकर फैसला होगा।

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

बीजेपी आलाकमान आज विधायक दल की बैठक के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त करेगी। इसके बाद बैठक होगी। बैठक के बाद बीजेपी के नेता उपराज्यपाल के पास जाएंगे और दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद उपराज्यपाल प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजेंगे।

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक आलाकमान की राय से विधायकों को अवगत कराएंगे। वहीं विधायक अगर आलाकमान की राय से सहमत होंगे तो बैठक में ही फैसला हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है और विधायक दल की बैठक में किसी अन्य नेता के नाम पर स्वीकृति बनती है तो केंद्रीय पर्यवेक्षक इसकी सूचना आलाकमान को भेजेंगे।

सीएम पद के लिए ये दावेदार

इस बीच सीएम पद के दावेदारों में अब तक 6 नाम सामने आए थे। इनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, रेखा गुप्ता, शिला राॅय और अजय महावर शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तीन और नाम अब लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसमें रवींद्र इंद्राज सिंह, कैलाश गंगवाल और पवन शर्मा का नाम शामिल है।

शपथ ग्रहण को लेकर ये इंतजाम

शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। 20 फरवरी यानी कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। कुल 3 मंच तैयार किए गए हैं। शपथ ग्रहण में बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा 250 झुग्गी परिवारों को भी शपथ ग्रहण का न्यौता भेजा गया है। ऐसे में रामलीला मैदान में सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।