Hindi English Punjabi

‘लोग महाकुंभ के आयोजन पर उंगली उठाते हैं, लेकिन…’, अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

14 Feb 2025: Fact Recorder

CM Yogi Adityanath On Prayagraj Maha Kumbh : प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पर हुए खर्चे को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में किए गए खर्च को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ का गुणगान भी किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हर 6 साल में कुंभ और हर 12 साल में महाकुंभ आयोजित करने का अवसर मिलता है। जो भी गतिविधियां करते हैं, उससे प्रदेश में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलता है। ये 50-55 करोड़ लोग महाकुंभ से जुड़ेंगे तो देश और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कितना बूस्ट मिलेगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगा 3 लाख करोड़ का बढ़ावा : सीए योगी

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के कारण यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का बढ़ावा मिलेगा। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बरसते हुए कहा कि जो लोग उंगली उठाते हैं और पूछते हैं कि 5000-6000 करोड़ रुपये महाकुंभ के आयोजन में क्यों खर्च किए जाते हैं। यह राशि सिर्फ महाकुंभ पर ही नहीं, बल्कि प्रयागराज शहर के जीर्णोद्धार पर भी खर्च की जाती है।

यह भी पढ़ें :

यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है : यूपी सीएम

सीएम योगी ने आगे कहा कि कुंभ के आयोजन पर कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च होते हैं और बदले में अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिलता है और यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उन्हें लगता है कि यह यूपी के नौजवानों और जनता के लिए अत्यंत उपयुक्त और उचित है। आपको बता दें कि इससे पहले सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में 100 करोड़ से अधिक का खर्च करने की बात कही जा रही है, लेकिन पैसा कहां गया और तैयारी क्या थी? सरकार को यह भी बताने की जरूरत है।