Sanam Teri Kasam ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड! ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

10 Feb 2025: Fact Recorder

Sanam Teri Kasam Box Office Record: हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम जब से फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तभी से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है।

बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और हाल ही में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने भी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाया है। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, पहले बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन अब इसे दर्शकों से ऐसा प्यार मिल रहा है कि इसके कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

महज 3 दिन में पिछले कलेक्शन को छोड़ा पीछे 

साल 2016 में रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म किया था। हालांकि फिल्म की कहानी अच्छी थी लेकिन ज्यादा ऑडियंस तक ये पहुंच नहीं पाई थी। उस वक्त इस फिल्म के साथ ‘सनम रे’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला था। इसलिए ये फिल्म कहीं ना कहीं ज्यादा लोगों तक ही पहुंच नहीं पाई थी लेकिन अब फिल्म ने महज 3 दिन में करीब 14 करोड़ की कमाई कर ली है और अपने पहली बार रिलीज होने पर मिले कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है।

जी हां, साल 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने साल 2016 में सिर्फ 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो वाकई काफी कम नंबर था। इसलिए इस फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया था। हालांकि अब फिल्म ने दोबारा रिलीज होकर ये साबित कर दिया कि उस वक्त अगर ज्यादा स्क्रीन्स या फिर ऑडियंस इस फिल्म को मिली होती तो फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती थी।

टिकट बुकिंग में भी नया रिकॉर्ड

कोइमोई डेटा के मुताबिक सनम तेरी कसम की फिर से रिलीज ने पहले शनिवार को BookMyShow पर 1,57,000 बुकिंग्स हासिल की। साल 2025 में ये दूसरी फिल्मों के मुकाबले दूसरी सबसे ज्यादा टिकट बिक्री है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स है, जिसे BookMyShow पर 2,99,000 बुकिंग्स मिलीं। तीसरे स्थान पर देवा है, जिसमें 1,00,000 बुकिंग्स हुईं, जबकि रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी फिर से रिलीज के साथ चौथे स्थान पर रही, जिसमें 98,000 बुकिंग्स हुईं।

नई रिलीज फिल्मों को भी छोड़ा पीछे 

सनम तेरी कसम का क्रेज इनदिनों जोरों-शोरों से देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए नई रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा को अब तक 3 दिनों में 4.45 करोड़ का कलेक्शन मिला है, वहीं बैडएस रवि कुमार ने 3 दिन में 6.15 करोड़ का बिजनेस किया है। यानी सनम तेरी कसम ने कमाई के मामले में इन दोनों ही फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है।