Hindi English Punjabi

Maharashtra: जीबीएस डिसऑर्डर से पहली मौत की आशंका, पुणे में प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

 Mon, 27 Jan 2025: Fact Recorder

इम्युनोलॉजिकल नर्व डिसऑर्डर गिलियन बैरे सिंड्रोम का प्रकोप सबसे ज्यादा पुणे में देखा जा रहा है, जहां प्रभावितों का आंकड़ा रविवार को 100 के पार पहुंच गया। पुणे में जीबीएस प्रभावितों की संख्या 101 हो गई है, जिनमें से 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं।

महाराष्ट्र में गिलियन बैरे सिंड्रोम से पहली मौत होने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कहा है कि सोलापुर में मरने वाले व्यक्ति की मौत गिलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) की वजह से होने का अनुमान है। वहीं राज्य में जीबीएस से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अकेले पुणे में ही 100 से ज्यादा मरीज हो गए हैं। मृतक सोलापुर का निवासी था, लेकिन कुछ समय पहले ही उसने पुणे का दौरा किया था। माना जा रहा है कि पुणे में ही वह जीबीएस सिंड्रोम की चपेट में आ गया। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है|

पुणे में सबसे ज्यादा मरीज
इम्युनोलॉजिकल नर्व डिसऑर्डर गिलियन बैरे सिंड्रोम का प्रकोप सबसे ज्यादा पुणे में देखा जा रहा है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 100 के पार पहुंच गया। पुणे में जीबीएस संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है, जिनमें से 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 16 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। रैपिड रेस्पॉन्स टीम और पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्विलांस कर रहे हैं। खासकर पुणे के सिंघाद रोड पर विशेष निगरानी की जा रही है क्योंकि वहीं पर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अभी तक राज्य के 25,578 घरों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 15,761 घर पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के और 3,719 घर चिंचवाड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आते हैं। 6,098 घर ग्रामीण इलाके के हैं।

क्या है जीबीएस
गिलियन बैरे सिंड्रोम या जीबीएस एक इम्युनोलॉजिकल नर्व डिसऑर्डर है। इस बीमारी में अचानक से हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं और मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। इस बीमारी के लक्षणों में कमजोरी, डायरिया आदि शामिल हैं। आमतौर पर बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण के चलते जीबीएस की समस्या हो रही है। इससे मरीज की इम्युनिटी भी कमजोर हो जाती है। बच्चे और युवा इस बीमारी से ज्यादा ग्रस्त हो रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इलाज के बाद मरीज ठीक हो रहे हैं। सरकार ने लोगों से पीने का पानी साफ रखने और पानी उबालकर इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को अपने खाने में साफ-सफाई रखने और सब्जियों को अच्छी तरह से उबालकर खाने की सलाह जारी की है।