सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमतें पहुंचीं ऐतिहासिक ऊंचाई पर; जानिए आज के ताजा भाव

28 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई छू ली। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, व्यापारिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के कारण दोनों कीमती धातुओं में जोरदार तेजी देखने को मिली। खास बात यह रही कि चांदी ने एक बार फिर सोने से बेहतर प्रदर्शन किया और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में टैरिफ से जुड़े मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और फेडरल रिजर्व के आगामी ब्याज दर फैसलों को लेकर बाजार में असमंजस बना हुआ है। इसी वजह से निवेशक जोखिम भरे विकल्पों से हटकर सोना-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा सप्ताह में कीमती धातुओं की कीमतें मजबूत बनी रह सकती हैं।

घरेलू बाजार में आज सोना ₹1,62,429 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,77,655 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,59,027 प्रति 10 ग्राम, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,58,390 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,42,507 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के भाव भी ऊंचे बने हुए हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में सोना करीब ₹1.58 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि दक्षिण भारत के बाजारों में कीमतें अपेक्षाकृत अधिक दर्ज की गईं। वहीं चांदी के दाम भी सभी बड़े शहरों में ₹3.55 लाख से ₹3.57 लाख प्रति किलोग्राम के बीच रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने की कीमत पहली बार $5,200 प्रति औंस के पार पहुंच गई है। कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने इसमें मजबूती दी है। साल की शुरुआत से अब तक सोने में करीब 20% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि चांदी ने 50% से ज्यादा का उछाल दिखाते हुए $113 प्रति औंस का स्तर छू लिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है और डॉलर कमजोर रहता है, तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों ही नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।