बागवानों को उच्च मूल्य की फसलें उगाने के लिए करें प्रेरित:अपूर्व देवगन

मंडी, 24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk:  उपायुक्त  मंडी अपूर्व देवगन  ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर बागवानों को हाइड्रोपोनिक खेती,मधुमक्खी पालन,केसर की खेती तथा सोलर क्रॉप ड्रायर बारे जागरूक करें ताकि बागवान पारम्परिक फसलों के साथ साथ उच्च मूल्य की फसलों को उगाने के लिए प्रेरित हो सकें।  ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो , केसर ,स्ट्रॉबेरी,कीवी, चेरी,ब्लूबेरी,अंजीर जैसी नई फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को आवश्यक तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
उपायुक्त  शनिवार को बागवानी विभाग की  एमआईडीएच (मिशन फॉर इंटिग्रेटेड डवल्पमैंट ऑफ हॉर्टिकल्चर) के लिए गठित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले  में बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि बागवानों को इन फसलों की व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में जागरूक किया जाए, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ताकि बागवान अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।
बैठक में वार्षिक एक्शन प्लान 2026-27  पर विस्तृत चर्चा की गई तथा 2025-26 के लिए अनुमोदित कार्यों पर हुए व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में उपनिदेशक बागवानी डॉ. संजय गुप्ता ने जिला में  एमआईडीएच (मिशन फॉर इंटिग्रेटेड डवल्पमैंट ऑफ हॉर्टिकल्चर) के तहत किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया तथा 2026-27 का वार्षिक एक्शन प्लान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर  जिला कृषि अधिकारी गोपाल चंद,लीड मैनेजर पीएनबी नवांंग छेरिंग, केवीके के वैज्ञानिक, डॉ एल.के. शर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी  के गैर सरकारी सदस्य केसर सिंह तथा ख़ेम चंद उपस्थित रहे।