24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई ताजा बर्फबारी ने जहां किसानों और बागवानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लाई, वहीं आम जनजीवन, व्यापार और परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
बर्फबारी के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) और निजी ऑपरेटरों की करीब 2,000 बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
सैकड़ों बस रूट बंद
एचआरटीसी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक निगम के 484 रूट पूरी तरह बंद कर दिए गए, जबकि अकेले शिमला डिवीजन में 272 रूट प्रभावित रहे। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, रामपुर, रोहड़ू और शिमला जैसे इलाकों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
शिमला आने-जाने वाली बसें रोकी गईं
राजधानी शिमला की ओर आने-जाने वाली सभी बस सेवाएं सुबह करीब 8 बजे से ही स्थगित कर दी गईं। बिलासपुर और मंडी से शिमला आने वाली बसें हीरानगर तक ही पहुंच सकीं। कुछ बसें टुटू क्षेत्र तक पहुंचीं, लेकिन सड़क पर फिसलन और लगातार बर्फबारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन्हें वहीं से वापस मोड़ दिया।
बाहरी राज्यों की बस सेवाएं भी प्रभावित
चंडीगढ़ से शिमला आने-जाने वाली पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की निजी बस सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहीं। बर्फ जमने से सड़कों पर भारी फिसलन देखी गई, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
प्रशासन का बयान
शिमला के उपायुक्त देवा सेन नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण एचआरटीसी शिमला डिवीजन के सभी रूट बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बसों का संचालन रोक दिया गया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक आवाजाही से बचें। सड़कें साफ करने और यातायात बहाल करने के प्रयास लगातार जारी हैं।












