IND vs NZ: रायपुर टी20 में ईशान किशन का ‘पंत मोड’, उड़ा बल्ला और 21 गेंदों में फिफ्टी

24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  रायपुर में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 फिफ्टी का नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिसने फैंस को ऋषभ पंत की याद दिला दी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

दरअसल, भारतीय पारी के पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे थे। ईशान किशन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनका बल्ला हाथ से छूटकर हवा में उड़ गया। यह नजारा बिल्कुल ऋषभ पंत के अंदाज जैसा था, जिनके साथ ओवरड्राइव के दौरान ऐसा कई बार हो चुका है। फैंस ने इस पल को तुरंत ‘पंत मोमेंट’ करार दे दिया।

मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने सिर्फ छह रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन छह रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी। उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।

ईशान ने इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया और अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र ने 44 रन, जबकि मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 37 गेंदों में 82 रन बनाए। शिवम दुबे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए बेहद सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।