24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अभिनेता अनुपम खेर 70 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अभिनय और निर्देशन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वह बेहद सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथी कलाकार रवि किशन के साथ जिम क्लब की एक तस्वीर साझा की, जो तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर में अनुपम खेर और रवि किशन जोशीले अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ अनुपम खेर ने एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,
“दर्द कुछ समय के लिए होता है, लेकिन गर्व हमेशा के लिए रहता है। अपने दोस्त और साथी कलाकार रवि किशन के साथ वर्कआउट। हर हर महादेव।”
इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “बहुत अच्छे सर,” तो किसी ने कहा, “फिटनेस हो तो ऐसी।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “अनुपम सर और रवि भइया, आप लोगों ने तो गर्दा उड़ा दिया।” कई यूजर्स ने दोनों कलाकारों की फिटनेस और एनर्जी की तारीफ की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम खेर जल्द ही फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में रवि किशन भी उनके साथ दिखाई देंगे। साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के इस सीक्वल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।











