‘शादी वाले दिन पलाश रंगे हाथों पकड़े गए?’ स्मृति मंधाना के दोस्त के नाम पर वायरल दावे की पूरी सच्चाई

24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की टूटी शादी को लेकर एक बार फिर सनसनीखेज दावे सामने आए हैं। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि स्मृति के दोस्त विज्ञान माने ने आरोप लगाया है कि शादी वाले दिन पलाश को किसी दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस दावे के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, लेकिन अब इस पूरे मामले में सच्चाई कुछ और ही निकलती नजर आ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञान माने के हवाले से कहा गया कि वह 23 नवंबर 2025 को स्मृति की शादी के जश्न में मौजूद थे और वहीं पलाश दूसरी महिला के साथ पकड़े गए। यहां तक दावा किया गया कि मौके पर मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने भी नाराजगी जताई। इसके साथ ही पलाश और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए गए।

हालांकि, जब अमर उजाला ने खुद विज्ञान माने से इस दावे पर बात की, तो उन्होंने इन सभी बातों से साफ इनकार कर दिया। विज्ञान माने ने कहा,
“मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। मैंने इस मामले में अमर उजाला के अलावा किसी और मीडिया से बात नहीं की। सबसे अहम बात यह है कि मैं उस शादी में मौजूद ही नहीं था। उस समय मैं अपने काम के सिलसिले में दुबई में था। इस तरह की खबर पढ़कर मैं खुद हैरान हूं।”

गौरतलब है कि विज्ञान माने इससे पहले पलाश मुछाल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं और इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन शादी वाले दिन धोखा देने जैसे आरोपों को उन्होंने पूरी तरह अफवाह बताया है।

पलाश मुछाल की प्रतिक्रिया
वहीं, पलाश मुछाल ने भी पैसों की धोखाधड़ी के आरोपों पर सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं तथा उनकी छवि खराब करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं। पलाश ने यह भी बताया कि उनके वकील इस मामले में कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं।

क्यों टूटी थी शादी?
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया। शुरुआत में वजह स्मृति के पिता की तबीयत बताई गई, हालांकि बाद में कथित चैट और चीटिंग के आरोपों की चर्चा होने लगी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट शेयर कर अलग होने की पुष्टि कर दी।

फिलहाल, शादी वाले दिन पलाश के रंगे हाथों पकड़े जाने का दावा खुद विज्ञान माने के इनकार के बाद सवालों के घेरे में आ गया है। ऐसे में यह साफ है कि इस मामले में कई बातें अफवाहों पर आधारित हैं और सच्चाई अब भी जांच और तथ्यों के दायरे में ही है।